मोतिहारी में एनआईए को बड़ी कामयाबी, 10 लाख के इनामी खालिस्तानी आतंकी कश्मीरा सिंह गिरफ्तार

समस्तीपुर: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) को बिहार में एक बड़ी कामयाबी मिली है। मोतिहारी से 10 लाख के इनामी खालिस्तानी आतंकी कश्मीरा सिंह गालवाड़ी उर्फ बलबीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। एनआईए की टीम ने मोतिहारी पुलिस के सहयोग से उसे धर दबोचा। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।

2016 में नाभा जेल ब्रेक से हुआ था फरार

कश्मीरा सिंह 2016 में पंजाब की नाभा जेल ब्रेक की बड़ी घटना में शामिल था, जिसमें वह कई अन्य कुख्यात अपराधियों के साथ फरार हो गया था। तब से वह फरार था और एनआईए की विशेष अदालत ने उसे भगोड़ा घोषित करते हुए 10 लाख रुपये का इनाम रखा था।

देशभर में दर्ज हैं कई गंभीर मामले

कश्मीरा के खिलाफ आईपीसी की धारा 120-B, 121, 121-A के साथ UAPA (गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम) की धाराएं 17, 18, 18-B और 38 के तहत गंभीर आरोप दर्ज हैं। उस पर खालिस्तान लिबरेशन फ्रंट, बब्बर खालसा इंटरनेशनल और इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन के लिए भारत में आतंकी गतिविधियों की साजिश रचने के आरोप हैं।

फंडिंग और आतंकी नेटवर्क में थी गहरी भूमिका

एनआईए की रिपोर्ट के अनुसार, कश्मीरा सिंह न सिर्फ भारत में आतंकी साजिशों में शामिल था, बल्कि फरार आतंकियों को बचाने और फंडिंग जुटाने में भी अहम भूमिका निभा रहा था। वह पंजाब पुलिस इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर पर हुए RPG हमले में भी शामिल था।

NIA ने रिंदा को भी किया गिरफ्तार

रविवार को एनआईए ने इसी केस से जुड़े एक अन्य आतंकी, बब्बर खालसा के हरविंदर सिंह संधू उर्फ रिंदा को भी गिरफ्तार किया है। रिंदा भी 2016 में नाभा जेल से फरार हुआ था और लंबे समय से आतंकियों की सूची में शामिल था।


समस्तीपुर और बिहार की हर ताजा खबर के लिए जुड़े रहें samastipur.news के साथ – जहाँ आपको मिलती है सबसे सटीक और विश्वसनीय जानकारी।

Leave a Comment